RPSC की ओर से भरी जाएंगी 72 पोस्ट, देखें आप आवेदन करने के योग्य हैं या नहीं

By: RajeshM Tue, 12 Sept 2023 5:29:06

RPSC की ओर से भरी जाएंगी 72 पोस्ट, देखें आप आवेदन करने के योग्य हैं या नहीं

राजस्थान में युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का एक अच्छा अवसर है। यहां स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती निकली है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन करने को एप्लीकेशन लिंक 15 सितंबर से खुलेगा। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 14 अक्टूबर है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 72 पोस्ट भरी जाएंगी। वे कैंडिडेट्स जो इन वेकेंसी के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर एप्लाई कर सकते हैं। हालांकि अभी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने इकोनोमिक्स, स्टेटिस्टिक्स या मैथ्स (एक पेपर स्टेट्स के साथ) में से किसी एक विषय में ग्रेजुएशन किया हो। सैकंड क्लास में परीक्षा पास करने वाले भी एप्लाई कर सकते हैं। आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी। पात्रता संबंधी डिटेल और भी हैं जो वेबसाइट पर दिए नोटिस में से चेक की जा सकती है।

इतना अनुभव होना चाहिए

इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट को किसी सरकारी विभाग या कमर्शियल कंसर्न या यूनिवर्सिटी में कम से कम एक साल स्टेटिस्टिक्स संभालने का अनुभव हो। काम करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

लगेगा इतना आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए जनरल/बीसी (क्रीमी लेयर)/ईबीसी (क्रीमी लेयर) कैंडिडेट्स को 600 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं बीसी (नॉन क्रीमी लेयर)/ईबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और बाकी आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 400 रुपए है।

ये भी पढ़े :

# इस स्टेट सलेक्शन बोर्ड ने निकाली लेक्चरर के 1065 पदों के लिए वेकेंसी, आवेदन भी हुए शुरू

# पाक की हार के बाद दिग्गजों ने साधी चुप्पी, इरफान पठान ने छिड़का नमक

# अरशद अयूब ही नहीं सचिन तेंदुलकर भी ले चुके हैं पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट

# Asia Cup 2023: टॉस जीत भारत ने चुनी बल्लेबाजी, शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल

# नई दिल्ली से रवाना हुए कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो, तकनीकी खराबी के चलते रद्द हुई थी उड़ान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com